सतना : यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

सतना। सतना में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में 2 लोगोंं की मौके पर मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से करीब 10 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक तिवासी बस सर्विस की यात्री बस पठरा से अमरपाटन आ रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे 7 पर रीवा रोड ग्राम पड़हा के पास ये बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस की गति काफी तेज थी, इसी कारण बस अनियंत्रित हुई। बस पलटने के बाद कुछ दूर तर घसीटती गई। इसी दौरान 2 लोग बस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 10 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने के कारण नेशनल हाईवे के दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और बस को हटाकर यातायात बहाल किया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com