9 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट हो गए हैं। यह कीमत वैश्विक क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है।
हालांकि, क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, परंतु फिर भी मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
आज भी देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत जस के तस बने हुए हैं। ऐसे में सवाल आता है कि सभी शहरों में इनकी कीमत एक क्यों नहीं होती है।
सब शहर में अलग क्यों होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
दरअसल, पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी (GST) नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाते हैं। वैट की दरें हर राज्य की अलग होती है। इस वजह से हर शहर में इनकी कीमत अलग होती है।
चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है?
आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर) डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
तिरुवनंतपुरम 109.42 रुपये 98.24 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
नोएडा 96.84 रुपये 90.01 रुपये
गुरुग्राम 97.10 रुपये 89.96 रुपये
पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
चैन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
भुवनेश्वर 103.11 रुपये 94.68 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये