मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी स्मार्ट फोन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी। सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सीएम ऑफिस ने बताया कि अब 31 जनवरी तक समाजवादी स्मार्ट फोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अभी-अभी: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, रिहा होगा सबसे बड़ा आतंकी
इससे पहले कल सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले में आबादी के 12 प्रतिशत लोगों तक समाजवादी स्मार्ट फोन पहुंचाने का निर्देश दिया था।
समाजवादी स्मार्ट फोन सेवा का लाभ पाने के लिए अब 31 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन www.samajwadisp.in पर किया जा सकता है। वाराणसी में अब तक दो लाख 84 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
104 करोड़ पर मायावती की सफाई- पार्टी का पैसा है, क्या फेंक दूं!
कहा कि कलेक्ट्रेट में पंजीयन के लिए कैंप लगवाए जाएं। आदेश के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट में कैंप लगाया गया था।