सरकार ने न्यूमोकोकल कॉन्जगेट वैक्सीन (पीसीवी) की 240 लाख डोज सप्लाई के लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को खरीद ऑर्डर दिया है। सरकार को इसकी एक डोज जीएसटी मिलाकर 118.53 रुपये की पड़ेगी। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा था कि पूरे देश में न्यूमोनिया वायरस के खिलाफ टीकाकरण में स्वदेशी पीसीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी इसका इसका सिर्फ पांच राज्यों में ही प्रयोग किया जा रहा है। वित्त मंत्री की घोषणा के दो दिन बाद ही सरकार ने सीरम को खरीद ऑर्डर दे दिया है।
न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन यानी पीसीवी का उपयोग शिशुओं, छोटे बच्चों और वयस्कों को स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया वायरस के कारण होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए किया जाता है। इन बीमारियों में मैनिंजाइटिस, बेक्टिरेमिक न्यूमोनिया और सेप्टीसीमिया शामिल हैं।
सीतारमण ने कहा था कि वैक्सीन मैनिंजाइटिस, न्यूमोनिया और सेप्टीसीमिया जैसे संक्रमण के खिलाफ प्रभावी पाई गई है। 240 लाख डोज की खरीद पर 452.47 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					