‘सरदार जी’ ने BTS वीडियो में दिया मुंहतोड़ जवाब

दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी- 3’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर भारतीय फैंस बुरी तरह से भड़क गए थे। पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट करने की वजह से इसे न सिर्फ भारत में बैन किया गया, बल्कि दिलजीत दोसांझ को भी ‘ बॉर्डर-2’ से निकालने को लेकर FWICE ने भूषण कुमार को खत लिखा।

जिसके बाद ये खबर सामने आई कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से रिप्लेस करके फिल्म में उनकी जगह मेकर्स एमी विर्क को ले रहे हैं। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर पंजाबी एक्टर और सिंगर ने ब्रेक लगा दिया है और सनी देओल की फिल्म के सेट से BTS वीडियो शेयर की है।

बॉर्डर 2 से बाहर नहीं हुए हैं दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ ने देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर-2’ से ये वीडियो शेयर करके उन्हें जवाब दिया है, जो उन्हें ‘सरदार जी-3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग की वजह से ट्रोल कर रहे थे। पंजाबी सिंगर ने जो वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में पहली ‘बॉर्डर’ का गाना संदेशे आते हैं बज रहा है।

वीडियो की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ कोट और पैंट पहने और उस पर बैच लगाए हुए पूरे स्वैग के साथ अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते हैं। कोट पर उनक् कैरेक्टर का नाम है, जिसे वह साफ करते है और हंसते हुए सेट पर जाते हैं। वहां पर वो एक-एक करके सबसे मिलते हैं। उसके बाद अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वह मूंछों को ताव देकर पूरी टीम के साथ जोश भरा डांस करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर-2″।

दिलजीत दोसांझ का लुक देख खुशी से झूमे फैंस
दिलजीत दोसांझ के बॉर्डर 2 से आउट होने की खबर को लेकर जो फैंस दुखी हो रहे थे, उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई। एक यूजर ने सेट से BTS वीडियो देखकर कमेंट बॉक्स में लिखा, “दिलजीत दोसांझ एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें कभी भी कुछ प्रूव करने की जरुरत नहीं है”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “जो गुरुनानक देव जी की राह पर चलते हैं, उनका कभी कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “यस…पंजाबी आ गए ओए”। एक और फैन ने लिखा, “वीरे आपने तो लोगों के जख्म पर मिर्ची लगा दी”। बॉर्डर 2 अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिलजीत और सनी देओल के अलावा वरुण धवन-अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com