सहारनपुर-रुड़की रेल लाइन पर ट्रैक पर कार्य के चलते सहारनपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

सहारनपुर-रुड़की रेल लाइन पर ट्रैक पर कार्य के चलते सहारनपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। सहारनपुर रुड़की रेल मार्ग पर 21 मई को चार घंटे व 22 मई को तीन घंटे ट्रैफिक व ओएचई ब्लाक रहेगा। इस कारण सहारनपुर से गुजरने वाली दो ट्रेने रद्द रहेंगी, जबकि पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। साथ ही एक ट्रेन बदले मार्ग से संचालित होगी। साथ ही दो ट्रेनों को अपने निर्धारित समय से कुछ घंटों की देरी से संचालित किया जाएगा। ट्रेनों के कैंसिल रहने से यात्रियों को परेशानी भारी परेशानी का सामना करना होगा। 21 मई को सहारनपुर स्टेशन यार्ड पर कार्य होगा। इसके चलते सहारनपुर से गुजरने वाली 28 ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इसमें अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेन हैं। जिन ट्रेनों के प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानी होगी उसमें नौचंदी एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेन हैं। मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 21 मई तक बंद हो गया है। नौचंदी एक्सप्रेस 19 से 21 मई तक मेरठ सिटी पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यहां देखें क्या है बदलाव – देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस (04373) 21 व 22 मई को – सहारनपुर-देहरादून(04374) 21 व 22 मई को – 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन सोमवार को 21 मई तक बंद – 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस रविवार को रद्द – 14511/14512 सहारनपुर-प्रयागराज-सहारनपुर का संचालन शुरू – 14522/14521 अंबाला कैंट-दिल्ली जंक्शन-अंबाला कैंट रद्द – ट्रेन संख्या 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस रद्द  
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com