सांसद संजय सिंह बोले- उत्तर प्रदेश में बंद कर दिए 27 हजार स्कूल

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने एक स्कूल के बच्चों को साथ लेकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

योगी सरकार के यूपी में पांच हजार स्कूलों को मर्ज करने के अभियान के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने परतापुर के गोठड़ा गांव में स्कूली छात्र और ग्रामीणों के साथ पैदल मार्च निकाला। संजय सिंह ने कहा कि मर्ज शब्द बड़ा चालाकी भरा शब्द है। जानबूझकर स्कूलों को बंद किया जा रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। 27 हजार स्कूल बंद कर दिए हैं। रोज दो दर्जन हत्याएं हो रही हैं। कहा कि कांवड़ियों को शांत भाव से गंतव्य को जाना चाहिए। उन्हें अपना मन और हृदय विराट रखना चाहिए।

सांसद ने कहा कि मर्ज के बाद बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ेगा। सरकार बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है। कहा कि एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल होना चाहिए, ये शिक्षा के अधिकार का कानून कहता है। मोदी, योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के नेताओं, आईएएस अधिकारी जिन्होंने स्कूल बंद करने का फैसला किया, क्या उनके बच्चे रोजाना दो किमी पैदल स्कूल आ और जा सकते हैं।

कहा कि 21 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है। इस मामले को वहां भी उठाऊंगा। इस मौके पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका, जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, किसान प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, अरविंद बालियान, अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राकेश अवाना आदि मौजूद रहे।

बैग लेकर पहुंचे बच्चों ने कहा, स्कूल को बंद मत होने दो
गोठड़ा के प्राथमिक स्कूल में बच्चों ने संजय सिंह से कहा कि स्कूल को बंद मत होने दो। दूसरा स्कूल दो किलोमीटर दूर है। संजय सिंह ने कहा कि स्कूलों की लड़ाई को बड़े स्तर पर लड़ा जाएगा।

वजीफे का लालच देकर करा लिए दस्तखत
गोठड़ा गांव निवासी प्राथमिक स्कूल के अध्यक्ष रिजवान ने संजय सिंह से बताया कि एक महीने पूर्व स्कूल के हेडमास्टर ने समय से छात्रों को स्कालरशिप दिलाने, स्कूल मर्ज होने के बाद अन्य तरह की सुविधाएं देने की बात कही। इसके अलावा बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधा देने के लालच दिए गए और लेटर पर दस्तखत करा लिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com