अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का नाम इस वक्त अपकमिंग मूवीज को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिन उनकी बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) का एलान हुआ था और अब उन्होंने एक और नई फिल्म की घोषणा भी कर डाली है।
अपनी इस नई मूवी के लिए सनी (Sunny Deol New Movie) ने साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी के साथ हाथ मिलाया है। एक्शन से भरपूर होने वाली इस फिल्म का मुहूर्त बीते दिन रखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। साथ ही इसमें सनी देओल के साथ मूवी की अभिनेत्री भी नजर आ रही हैं।