आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने 6 साल के छोटे से करियर में अलग-अलग तरह के किरदार कर खुद को एक बेहतरीन अदाकारा साबित किया है। 6 साल के करियर में आलिया भट्ट का नाम कई सेलिब्रिटीज से जुड़ चुका है। फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी आलिया 15 मार्च को 25वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर आइए हम जानते हैं उनके अफेयर्स के कुछ किस्से।
आलिया ने साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। यह फिल्म हिट रही साथ ही आलिया के करियर ने पहली ही फिल्म से रफ्तार पकड़ ली। फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में थे। आलिया का नाम सबसे पहले उनके को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ा। हालांकि दोनों ने कभी अपने अफेयर की बात को कबूला नहीं लेकिन दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे यह बात किसी से छुपी नहीं थी। आलिया और सिद्धार्थ अक्सर एक-दूसरे के घर पर देखे गए। पिछले ही साल दोनों का ब्रेकअप हो गया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बारे में एक दिलचस्प बात सुनने को मिली कि वह इसी साल रणबीर कपूर के साथ शादी करने वाली हैं। इस बात को हवा दी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने। नेहा धूपिया ने अपने शो में जब मनीष मल्होत्रा से सवाल पूछा कि 2018 में बॉलीवुड के ऐसे कौन से दो लोग है जिनमें अफेयर हो सकता है। इस सवाल पर मनीष ने काफी दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा इस साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक हो सकते हैं। बता दें कि, मनीष मल्होत्रा आलिया भट्ट के काफी करीबी माने जाते हैं हालांकि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस तरह की किसी भी खबर से इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया बिजनसमैन केविन मित्तल को डेट कर रही हैं। केविन अरबपति बिजनसमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं। इसके अलावा मैसेंजर ऐप ‘हाइक’ के फाउंडर भी हैं। आलिया और केविन की पहली मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के दौरान हुई थी हालांकि बाद में आलिया ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features