कैसा हो अगर आपको कोई काम नहीं करना है और सिर्फ सोना है लेकिन आपको सोने के लिए पैसे भी मिलेंगे, वो भी लाखों में। सोते हुए पैसे कमाने का ऐसा ही एक मौका स्पेस रिसर्च दे रहा है जिसमें आपको केवल बिस्तर पर सोना ही है।
फ्रांस इंस्टिट्यूट आॅफ स्पेस मेडिसिन एंड फिजियोलॉजी के शोधकर्ता ऐसे वाॅलंटियर्स की तलाश में है जो कि बेड पर सोते हुए तीन महीने बिताए ताकि वे माइक्रोग्रेविटी के प्रभाव का अध्ययन कर सके। इस जाॅब के लिए 16 हजार यूरो यानी लगभग 11.2 लाख रुपए आॅफर किए गए है।
ये भी पढ़े: #Video: जब लड़की खूबसूरती देख बहक गया बच्चा, लड़की को नहीं थी भनक और देखते ही देखते लड़के ने पार कर दी सारी हदें
शोधकर्ता माइक्रोग्रेविटी के प्रभावों का अध्ययन करेंगे ताकि इंटेरनेशनल स्पेस स्टेशन मे वजनहीनता के प्रभावों को और प्रभावशाली तरीके से समझकर उस पर काम किया जा सके। वॉलंटियर्स को 3 महीने तक स्टडी के लिए रखा जाएगा जिसे तीन अलग-अलग भागों मे बांटा गया है।
यह आसान लगने वाला जाॅब इतना भी आसान नहीं है। इसमें कुछ रुल्स है जिसे फाॅलो करने होंगे। उस पूरी तरह बेड पर रहना होगा और सिर लगभग 6 डिग्री पर टिल्टेड होना चाहिए। उन्हें एक कंधे को बिस्तर के संपर्क में रखना ही होगा। पूरे 60 दिनों तक खाना, सोना, धोना और लगभग सभी दैनिक गतिविधियां बिस्तर पर ही करनी होगी।