नैनीताल [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पूरा उत्तराखंड फिल्म स्टूडियो है। इस साल 45 फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई और कुछ सीरियलों की शूटिंग का कार्य चल रहा है।
सीएम रावत कंट्री इन में डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी गंभीर हैं और जिस तरह से उत्तराखंड की जलवायु है, उसी आधार पर यहां पर टूरिज्म विकसित करने पर जोर है।
उत्तराखंड में मानव संसाधन भी उत्तम किस्म का है। निर्माण में विश्वास टोल इनवेस्टरों को है ही साथ ही साथ यहां की सरकार जो उनको सहयोग कर रही है। उसके प्रति भी वह पूर्ण आश्वस्त हैं। उत्तराखंड में सहयोग की जो प्रथा है, वह यहां के निवेशकों को खूब भाई है।
अवगत कराया कि इस बैठक के अंतर्गत जो सुझाव सरकार को मिलेंगे उस पर निश्चित ही विचार होगा। पर्यटन के क्षेत्र में भारत में उत्तराखंड दूसरा स्थान रखता है और इसी टूरिज्म को बढ़ाने के लिए सरकार ने गंगा की गोद में टिहरी को विकसित करने के लिए संकल्प लिया है। यही कारण है कि 13 नए स्थानों को खोजा गया है।
यह अलग बात है कि इन को विकसित करने में वर्ष लग जाएंगे पर सरकार पांच स्थानों में 4 अक्टूबर से हवाई कनेक्टिविटी प्रारंभ करने जा रही है, जिसमें अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ भी सम्मिलित है। आने वाले समय में 27 स्टेशन ऐसे हैं, जिनको हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हेली सर्विस से इस बार ढाई गुना अधिक रेवेन्यू सरकार को प्राप्त हुआ है, जबकि सरकार ने दिल्ली का किराया काफी कम किया है। इससे पता चलता है कि उत्तराखंड में हर कोई आना चाहता है।
वही सीएम ने साफ तौर पर कहा की सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी। बताया कि आप हमें भ्रष्टाचार के संबंध में सुझाव दें, इसमें तो कोई लागत नहीं आती है, वही अधिकारियों को चेताया कि 3 महीने का काम 3 दिन में करें। कामों में व्यवधान उत्पन्न ना करें। पवित्र मन से कार्य करना चाहते हैं, उनका सम्मान है और जो नियत समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं वह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में है।
उत्तराखंड में अब तक मेडिकल के क्षेत्र में रुपये के क्षेत्र में अच्छे प्रस्ताव आए हैं, पर सरकार का प्रयास है कि निर्माण के समय शहर की खूबसूरती भी बने रहे। इसलिए सरकार ऐसी तकनीक लाई है, इसमें कम समय में अच्छा कार्य हो। जब लोकल लोग सहभागिता करें, वहीं बताया कि अगली कैबिनेट में पार्किंग और शौचालय को लेकर प्रस्ताव लाया जा रहा है, क्योंकि शौचालय में काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं। इसलिए सरकार बीच के आधार पर इस पर कार्य करेगी।