सीएम योगी ने कहा- जनविश्वास का प्रतीक बनकर ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को कर सकते मजबूत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य के 12 जिलों में राजस्व विभाग के अंतर्गत निर्मित आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि आपदा के समय जब कोई विभाग कुशलता से कार्य करता है तो जनविश्वास का प्रतीक बनता है और जनविश्वास का प्रतीक बनकर ही हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी के साथ-साथ भूमि संबंधी विवादों के निपटारे में राजस्व विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है। एक सामान्य नागरिक की समस्याओं का राहत देने में इसी विभाग का योगदान होता है।

लखनऊ में अपना सरकारी आवास पर 19 विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ सौ करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण आज किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान हो सके इसके लिए इसके ध्यान में रखते हुए इन आवासीय और अनावासीय भवनों का निर्माण कराया गया है। जो कर्मचारी जिलों में रहकर कार्य कर सके और उसे स्थानीय स्तर पर ही आवास की सुविधा मिले, इसके लिए आवासीय भवनों का निर्माण समयबद्ध ढंग से हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में राजस्व विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था, प्रवासी कामगारों का मदद और अन्य जरूरतमंदों तक सहयोग पहुंचाने का कार्य कुशलता से राजस्व विभाग ने किया। आपदा के समय जब कोई विभाग कुशलता से कार्य करता है तो जनविश्वास का प्रतीक बनता है और जनविश्वास का प्रतीक बनकर ही हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं। राजस्व विभाग भूमि संबंधी विवादों का निराकरण करके व्यपक जनधन की हानि को रोक सकता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com