मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति से महाशिवरात्रि तक चलने वाले खिचड़ी मेले को गोरखपुर के विकास की ब्रैंडिंग का महत्वपूर्ण अवसर बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार को गोरखपुर में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पारम्परिक खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा,“ प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालु गोरखपुर की अविस्मरणीय और सकारात्मक छवि लेकर जाएं।
मेले में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंः सीएम
सीएम योगी ने कहा कि ”श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत को लेकर जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी सभी तैयारियां हर हाल में आगामी 25 दिसंबर तक पूरी कर लें।” विभिन्न विभागों द्वारा गोरखपुर के खिचड़ी मेले के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खिचड़ी मेले से न सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, नेपाल तथा देश के विभिन्न प्रान्तों के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है और इसके मद्देनज़र मेले में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं।
खिचड़ी मेले को बनाए ‘प्लास्टिक फ्री इवेंट’:योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर में आए सकारात्मक बदलाव की ब्रैंडिंग खिचड़ी मेले में भी दिखे। उन्होंने खिचड़ी मेले को ‘प्लास्टिक फ्री इवेंट’ बनाने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए। आदित्यनाथ ने कहा, “ खिचड़ी मेले के लिए श्रद्धालुओं को गांव-गांव तक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। परिवहन विभाग इसके लिए रोडवेज बसों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट मोड पर रहते हुए अपनी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे।”
उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन मौसम में बदलाव आ रहा है। लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी हिस्सों में सोमवार को बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आगरा, मैनपुरी और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को बुंदेलखंड के क्षेत्रों में भी हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश ज्यादा भी हो सकती है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					