मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेरठ हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बतां दे किं मेरठ में मंगलवार की सुबह साबुन फैक्ट्री में विस्फोट से हड़कंप मच गया। जबरदस्त धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 व्यक्तियों की मौत हो गयी करीब आधा दर्जन लोग मलबे में दबकर घायल हुए है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम स्कूल के सामने घर के अंदर ही साबुन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। जिसमे मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ जिसके बाद पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features