लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों से कहा है कि वे अपने निजी स्टाफ में ईमानदार एवं बेदाग छवि के लोगों की ही तैनाती कराएं, ताकि भ्रष्टाचार रहित एवं पारदर्शी प्रशासन देने का मिशन साकार हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी कर्मचारी को निजी स्टाफ में कतई तैनात न किया जाए, जिसकी छवि दागदार हो।
अभी अभी: सीएम योगी का आया बड़ा फ़ैसला, पूरे देश में आज से शराब होगी बंद… योगी आदित्यनाथ ने कहा-भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये हम तैयार
योगी आदित्यनाथ ने कहा-भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये हम तैयार
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार केंद्र सरकार की ही तर्ज पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए जहां प्रत्येक विभाग एवं योजनाओं में पारदर्शी व्यवस्था कायम करने का काम किया जाएगा, वहीं ईमानदार एवं मेहनती छवि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित स्थानों पर तैनाती देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					