कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट के चलते पांच दिन की बढ़त के बाद सेंसेक्स बुधवार को 346 अंक लुढ़क गया। सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ खुला था लेकिन उसके बाद उसमें गिरावट देखने को मिली और आखिर में वह 345.51 अंक या 0.95 फीसद की गिरावट के साथ 36,329.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty भी 93.90 अंक या 0.87 फीसद की गिरावट के साथ 10,705.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली और वह 4 फीसद तक लुढ़क गया।
सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स, बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, मारुति और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।