राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘संजू’ में दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता का रोल कर रही हैं। दीया ने बताया है कि वे रणबीर कपूर को सुबह पांच बजे मेकअप करते देख चौंक गई थीं।
दीया मिर्ज़ा ने कहा कि जब वह फिल्म ‘संजू’ के सेट पर सुबह 5 बजे पहुंचीं तो उन्हें ऐसा लगा कि फिल्म के सेट पर वह जल्दी आ गई हैं लेकिन वह वहां रणबीर कपूर को देखकर अचंभित रह गईं। रणबीर कपूर सेट पर सुबह चार बजे ही पहुंच गए थे। उनका प्रोस्थेटिक वाला मेकअप चल रहा था, जिसे करने में कुल चार से पांच घंटे लगते हैं।
दीया मिर्ज़ा कहती हैं, ‘हमारी फिल्म की शूटिंग मुंबई में होने वाली थी और मेरे पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे था। मैं समय से पहले पांच बजे पहुंच गई और वहां पहुंचकर मुझे लगा कि मैं सेट पर सबसे जल्दी आई हूं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रणबीर वहां पहले से थे। उनका चार से पांच घंटे प्रोस्थेटिक वाला मेकअप होनेवाला था। हालांकि शॉट में सब ठीक रहा क्योंकि हमने एक दिन पहले सीन का अभ्यास कर लिया थाl’
गौरतलब है कि फिल्म संजू 29 जून को रिलीज़ होने वाली हैl फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, दीया मिर्ज़ा, अनुष्का शर्मा, परेश रावल और मनीषा कोइराला की अहम भूमिकाएं हैंl फिल्म में दीया मिर्ज़ा ने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त और मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त की भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया।
रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों की बात करें तो फिलहाल चर्चा ब्रहास्त्र को लेकर हो रही है। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट नज़र आएंगी। वहीं, संजय दत्त की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर 3’, ‘कलंक’, ‘शमशेरा’, ‘हाउसफुल 4’, ‘तोरबाज’, ‘प्रस्थानम’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features