बेल का जूस गर्मियों के मौसम में बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, मैगनीज, मैग्नीशियम, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट और आयरन मौजूद होते हैं. जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. पर क्या आपको पता है कुछ लोगों के लिए बेल का शरबत नुकसानदायक साबित हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूल कर भी बेल का शरबत नहीं पीना चाहिए.
1- अगर आपको शुगर की समस्या है तो आपके लिए बेल का शरबत हानिकारक हो सकता है. बेल के शरबत में चीनी मिलाई जाती है. जिसके कारण इसे पीने से आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है.
2- गर्भावस्था में भी बेल का शरबत नुकसानदायक होता है. बेल का शरबत पीने से दूध पिलाने वाली महिलाओं के शरीर में दूध की मात्रा कम हो जाती है. इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान बेल का शरबत पीने से मिसकैरेज होने का खतरा हो सकता है.
3- अगर आपकी सर्जरी हो चुकी है या होने वाली है तो बेल का शरबत ना पिए. क्योंकि इसे पीने से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है जिससे आपको नुकसान हो सकता है.