
पहले सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 14,222 रुपये थी, जो कि अब 13,199 रुपये हो गई है. यानी कि अब ग्राहक इस फोन के 4GB रैम/64GB वेरिएंट पर 1,023 रुपये की बजत कर सकते हैं. इसके दूसरे वेरिएंट 4GB/128G को 1000 रुपये सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहले इसकी कीमत 16,499 रुपये थी, लेकिन अब ये 15,499 रुपये हो गई है.

फोटो: Samsung
ऐसे है फोन के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 64GB/128GB वेरिएंट के साथ आता है, जिसे USD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.
सस्ते फोन में ट्रिपल रियर कैमरा
कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, WiFi, Bluetooth, GPS और USB Type C पोर्ट दिया गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features