दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के फोल्डेबल फोन को इसी वर्ष नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के सीईओ डीजे कोह के मुताबिक, इस फोन का प्रोसेस लगभग पूरा हो चुका है।
सैमसंग फोल्डबेल फोन:
कोह ने संकेत देते हुए कहा कि इस फोन की घोषणा कंपनी के नवंबर में होने वाली डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान की जा सकती है। खबरों के मुताबिक, फोन का नाम गैलेक्सी एक्स होने की संभावना है। वहीं, यह माना जा रहा है कि इस फोन के लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच कॉम्पटीशन और बढ़ जाएगा। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह फोन कैसे काम करेगा। हालांकि, कोह ने कहा है कि इस फोल्डेबल फोन के जरिए लगभग सभी काम किए जा सकते हैं। लेकिन अगर यूजर को इंटरनेट ब्राउज करना होगा तो उसे फोन को अनफोल्ड करना होगा।