बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनम 8 मई को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनम की शादी को लेकर कई तरह की खबरें आईं. पहले कहा जा रहा था कि वह विदेश में शादी करेंगी लेकिन पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद के साथ मुंबई में ही शादी करेंगी. जिसके बाद अब हाल ही में अनिल कपूर ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सही वक्त आने पर मीडिया को इस बारे में सब बता देंगे. अनिल ने सोनम की शादी पर की बात
हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, अनिल कपूर हाल ही में 19वें आईफा अवॉर्ड के लिए वोटिंग करने पहुंचे थे और जब मीडिया ने उनसे सोनम कपूर की शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सही वक्त आने पर सारी चीजें बताएंगे. अनिल के अनुसार, मीडिया हमेशा ही मेरे और मेरे परिवार के साथ रहा है और वक्त आने पर आप सभी को सारी जानकारी मिल जाएगी. हम यह सब आपसे नहीं छिपाएंगे. आपको यह भी पता चल जाएगा कि घर के बाहर लाइट्स क्यों लगाई गई हैं.
जोर शोर से हो रही हैं शादी की तैयारियां
हालांकि, अनिल की इन बातों से यह तो साफ है कि अनिल जल्द ही सोनम की शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे. यहां आपको बता दें कि सोनम की शादी की तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही हैं. कुछ वक्त पहले ही अनिल कपूर के घर की तस्वीरें सामने आईं थीं जिन्में उनका घर लाइट्स से सजा हुआ दिख रहा था. वहीं उनके संगीत की तैयारी भी काफी तेजी से चल रही है और संगीत सेरेमनी की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान कर रही हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी. उनकी यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.