सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल में कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान कई लोगों की जान चली गई और काफी संख्या में लोग घायल भी हो गए हैं। रविवार को सोमाली बलों ने 4 घंटे की घेराबंदी खत्म कर दी है। हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार विस्फोट के बाद हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। 
सोमालिया के सूचना मंत्रालय ने सीएनएन के अनुसार, मंत्रालय के एक अधिकारी अब्दिरिसक आब्दी की इस हमले में मौत हो गई है।
अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी
एलीट होटल के गेट पर एक कार बम विस्फोट के बाद ही आतंकवादियों ने परिसर के भीतर हमला किया। अल-शबाब ने अपने मुखपत्र चैनल, रेडियो एंडलस के माध्यम से जारी बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।
एलीट होटल में चार घंटे की घातक घेराबंदी खत्म
सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने रविवार की देर शाम ट्विटर पर कहा, “सोमाली विशेष बलों ने आखिरी हमलावर को मारने के बाद मोगादिशू के एलीट होटल में चार घंटे की घातक घेराबंदी को समाप्त कर दिया।”
205 लोगों को बचाया गया
प्रवक्ता मुख्तार और पुलिस ने दावा किया है कि हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिन्हें मार गिराया गया है। मुख्तार ने कहा कि रात 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) घेराबंदी समाप्त होने के बाद 205 लोगों को बचाया गया।
राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने जताया दुख
सोमाली राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही फरमाजो ने “जघन्य और कायरतापूर्ण” आतंकवादी हमले की निंदा की और हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
फार्माजो ने एक बयान में कहा, “आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलों का मुख्य उद्देश्य सोमाली लोगों को हतोत्साहित करना था, जो कठिन परिस्थितियों से उबर रहे हैं। यह तथ्य है कि उनकी योजना कुछ सोमाली लोगों को नुकसान पहुंचाने की है”। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
अल-शबाब, जो अल-कायदा से जुड़ा है। वह अक्सर मोगादिशु और सोमालिया के अन्य हिस्सों में हमले करता रहता है। समूह ने पिछले साल सोमाली राजधानी में एसवाइएल होटल को निशाना बनाया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features