हथियारों का प्रदर्शन कर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करना अब महंगा पड़ सकता है। पुलिस ऐसे आरोपितों को जेल भेज रही है। पिछले दो दिन में पुलिस तीन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की चुकी है। जिनके पास से पांच हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस इंटरनेट मीडिया पर मानिटरिंग कर रही है। दरअसल, बहुत से युवक टशन बाजी के चक्कर में अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करते हैं। इतना ही नहीं, हथियारों से बेवजह फायरिंग भी करते हैं। ऐसे में घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस इस तरह के वीडियो बनाने वालों को जेल भेज रही है।
सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि फायरिंग के दौरान कई बार लोगों को गोली लगने की घटनाएं सामने आती है। इस तरह की घटनाएं न हो, इसलिए पुलिस चौकस है। हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पिछले दो दिन में पुलिस निशांत, निखिल व हिमांशु को गिरफ्तार कर चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features