लखनऊ , 5 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं पर बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब के हमले में दो छात्राएं बुरी तरह झुलस गयीं। दोनों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गये।
देवरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खामपार निवासी 16 व 17 वर्षीय दो किशोरियों सर्वोदय इंटर कालेज माड़ीपुर की छात्राएं हैं। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह दोनों साइकिल से स्कूल जा रहीं थी। बखरी गांव के पास पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने दोनों छात्राओं पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के हमले में दोनों छात्राएं बुरी तरह झुलस गयी। छात्राओं की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी बाइक सवार युवक वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने दोनों छात्राओं को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को गोरखपुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।