अक्सर लोग तस्वीरें खीचते हैं और उसमें कुछ ऐसा दिख जाता है जो उन्हें गहरी सोच में डाल देता है। ऐसा ही कुछ ग्राहम ले के साथ भी हुआ। कॉमेडी शो देखते वक्त उन्होंने कुछ तस्वीरें खीचीं लेकिन बाद में जब देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई।
रोज रात में लकड़बग्घे को दावत पर बुलाता है ये शख्स, फिर….
दरअसल, ग्राहम ले इंग्लैंड के सुंदरलैंड अम्पायर में Mamma Mia शो आगे की सीट पर बैठकर देख रहे थे। शो के दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें खीचीं और जब उन्हें देखा तो हैरान रह गए। ग्राहम के मुताबिक खीचीं गई तस्वीरों में उन्हें कुछ अजीब चीज दिखाई दी। जो एक दम सिड जेम्स की तरह थी।
ग्राहम के अनुसार तस्वीर में जो दिखाई दिया वो सिड जेम्स थे। इसके साथ ही एनएचएस वर्कर का कहना है कि तस्वीर को देखकर उनका भी दिमाग पूरी तरह से बदल गया।
एनएचएस वर्कर ने बताया कि तस्वीर में दो आकृतियां दिखाई दीं। जिसमें से एक आकृति सिड की थी। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कॉमेडी ऑर्टिस्ट सिड एक कैरी ऑन शोज के फेमस कैरेक्टर थे। करीब 41 साल पहले इसी स्टेज पर शो के दौरान उनकी मौत हो गई थी।