अभिनेत्री स्वरा भास्कर जल्द ही वेब सीरीज ‘इट्स नॉट देट सिंपल’ में दिखाई देंगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज की कहानी मर्दों का अफेयर गॉसिप और औरतों का स्कैंडल क्यों बन जाता है थीम पर बेस्ड होगी।
लगभग 2 मिनट के ट्रेलर में स्वरा एक परफेक्ट हाउसवाइफ हैं के रूप में नजर आ रही हैं वह फैमिली का ध्यान रखती है, लेकिन उन्हें पति से रेस्पेक्ट नहीं मिल पाती। कॉलेज रियुनियन के दौरान उनकी मुलाकात पुराने दो दोस्त विवान भाटेना और अक्षय ओबरॉय से होती है।
शादी और पति से परेशान स्वरा का झुकाव उन दोनों दोस्तों की ओर बढ़ता है और इस एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के बाद स्वरा की जिंदगी और भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है। फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में एकदम सिंपल लुक में लोगों का ध्यान आकर्षित कर चुकी स्वरा इस वेब सीरीज में बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी।
इसमें वे एक साथ तीन हीरो के साथ लिपलॉक व इंटीमेट सीन्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इस वेब सीरीज में स्वरा के साथ विवान भाटेना, अक्षय ओबरॉय और करणवीर मेहरा नजर आएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features