नई दिल्ली : भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने दिल्ली महिला आयोग में की गई भर्तियों को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। दरअसल एसीबी के दल ने इस मामले में स्वाति मालीवाल से पूछताछ भी की थी।
आरोपों के तहत ये कहा गया था कि जो 85 लोग राज्य महिला आयोग में नियुक्त किए गए हैं। उनकी भर्ती नियम विरूद्ध है और वे सभी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस मामले में एक बड़े भ्रष्टाचार की बात सामने आती है। दरअसल इस मामले में डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष बरका शुक्ला सिंह ने शिकायत की थी। जिसके बाद एसीबी ने जांच की।