उत्तराखंड में हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं, इस अवसर पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी कार्यक्रम में शामिल हुई। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को हरिद्वार के चंडी घाट पर गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने 20 महिला जवानों के राफ्टिंग दल को ध्वज सौंप कर रवाना किया। इस के चलते गंगा की स्वच्छता को लेकर एक अहम संदेश दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर कई स्टाल लगाए गए थे। जिनमें गंगा के संरक्षण और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी गंगा को साफ रखने की जानकारी प्राप्त की और गंगा की स्वच्छता को लेकर प्रेरक कहानियां भी सुनीं। ।
बता दें कि देशभर के 139 गंगा किनारे बसे शहरों में भी गंगा समितियों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य गंगा के संरक्षण, उसकी सांस्कृतिक महत्ता, और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					