उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसी के साथ ही सीएम धामी ने अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया। वहीं, इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धामी ने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण हुआ है। इसमें राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही अन्य योजनाओं के भी लोकार्पण हुए हैं। इन योजनाओं का लोकार्पण हरिद्वार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, इस मौके पर सीएम ने समस्त हरिद्वार वासियों को इस स्टेडियम के शुरू होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। धामी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 9 संकल्प यानी कि 9 अपेक्षाएं राज्यवासियों से की है। इसमें प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा। धामी ने कहा कि रजत दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। यानी की इन 10 वर्षों में उत्तराखंड और अधिक विकास करेगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड की पहचान सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में होगाी। उसका हम सभी संकल्प लेते है।
सीएम ने कहा कि हम रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में एक दुखद बस घटना भी हुई है। जिसमें 36 लोगों ने अपनी जान गवाई है। जोकि बेहद दुखद है। साथ ही धामी ने उनकी आत्मिक शांति के लिए कामना की।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					