सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
अत्यधिक दबाव बढ़ने पर मंगलौर से नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया पार्किंग बैरागी कैंप में भेजा जाएगा। पंजाब, हरियाणा से आने वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए नगला इमरती, कोर काॅलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
यूपी के नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन/बसें रोडवेज बस अड्डा गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा। नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा, बैराज, हाईवे, चंडीघाट चौक अंडर पास से यूटर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगे। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों को मंडावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुए लक्सर, पथरी, सिंहद्वार होते हुए जाएंगे।
एडीजी और आईजी गढ़वाल ने भी स्नान पर्व की तैयारियों को परखा
सोमवार आठ अप्रैल को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर एडीजी एपी अंशुमन और आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने मेला नियंत्रण भवन में बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है।
आईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा कि मेला क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटा लिया जाए। मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण भी किया जाए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवती स्नान पर्व को लेकर यातायात एवं भीड़ नियंत्रण का खाका साझा करते हुए बैकअप प्लान की जानकारी दी।
बताया कि मेला क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टि से पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। बैठक में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features