हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई शुरु हो गई है। यह सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन चलेगा। सेशन के दौरान इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। वहीं कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र में उतरेगी। राज्पाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण जारी है राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र में समान विकास किया है> सरकार गरीब, युवा, महिलाओं के साथ है। किसानों के लिए सरकार बेहतरीन काम कर रही है।
इस सेशन में भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक नए हैं। इन्हें विधायी कार्यों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से शेड्यूल भी जारी किया गया था। नए 40 विधायकों में भाजपा-कांग्रेस के अलावा INLD के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।
नए 2 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी
गवर्नर ने अभिभाषण में कहा कि सरकार अब नए 2 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इस पर सरकार काम कर रही है। विदेश में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सही मार्गदर्शन देने का काम सरकार आने वाले समय में करेगी।
खेलों का विकास शहर से गांवों तक होगा
गवर्नर ने कहा कि हरियाणा खेल में अपना नाम देश के साथ पूरे विश्व में रोशन कर रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से ही हर बार होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। अब सरकार इसे शहरों से गांवों तक लेकर जाएगी। हर गांव में खेल नर्सरी और खेल के विकास के लिए 25 लाख रुपए सरकार के द्वारा दिए जाएंगे। गवर्नर ने कहा कि हमारा किसान ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर हो, इसे देखते हुए सरकार काम कर रही है। मेरी सरकार किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है।
हरियाणा पहला राज्य जहां 24 फसलों की खरीद MSP पर
विधानसभा में अभिभाषण के दौरान गवर्नर ने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि खजाने से निकला हर पैसा लोगों के काम आए। गवर्नर ने कहा कि चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र को आधार बनाकर हमारी सरकार काम करेगी। हरियाणा का कृषि प्रमुख क्षेत्र है। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है कि जहां MSP पर 24 फसलों की खरीद की जाती है। इस बार मानसून देरी के कारण फसल की लागत में बढ़ोतरी हुई। इस बार मेरी सरकार ने हर किसानों को इस घाटे से उबरने के लिए प्रति एकड़ 2 हजार रुपए देने का काम किया है।
सरकार इन बिलों को कराएगी पास
- हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक
- हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) संशोधन विधेयक
- हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास व विनियमन ( संशोधन) विधेयक
- हरियाणा नगर निगम (संशोधन) के दो विधेयक
- हरियाणा ग्राम शामलात भूमि ( विनियमन ) संशोधन विधेयक
- हरियाणा पंचायती राज ( संशोधन) विधेयक
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					