आज फिर हम आपको एक ऐसे हर्ब के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। जी हां आज हम बात करेंगे तुजली के बारे में। तुलसी ऐसी हर्ब है जो कई समस्याओं का रामबाण इलाज है। तुलसी का दूध पीने से कई बीमारियां दूर होती हैं। तो आईये जानते हैं कैसे तुलसी के पत्ते आपके जीवन पर प्रभाव डालतें हैं!फ्लू से बचाएगा-
तुलसी में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेट्री तत्वों से फ्लू के लक्षणों को नष्ट करने में मदद मिलती है। जल्दी ही ये फ्लू को ठीक कर देता है। फ्लू होने पर आप दूध में तुलसी के दो चार पत्ते डाल दें और थोड़ी देर रख दें। कुछ देर बाद इसे पी लें।
तनाव करता है कम-
तुलसी आपके तनाव से भी छुटकारा दिलाती है। गर्म दूध में अगर तुलसी के पत्ते डालकर पीने से नर्वस सिस्टम को आराम मिलता है और ये स्ट्रेस हार्मोन को नियंत्रित करता है।
तुलसी और दूध दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो कि इम्यून सिस्टम मजबूत करते हैं। साथ ही कई तरह के कैंसर के सेल्स को पनपने से रोकते हैं।
किडनी स्टोन होगा दूर-
तुलसी के पत्तों से यूरिक एसिड कम होता है और किडनी स्टोन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। कोल्ड की समस्या होगी दूर- तुलसी और दूध में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं जो कि सूजे हुए गले, कोल्ड और ड्राई कफ को ठीक करती है।
सिरदर्द करेगा दूध-
दूध और तुलसी का मिश्रण सिरदर्द को दूर कर सकता है। रोजाना आप इस मिश्रण को पीएंगे तो धीरे-धीरे सिरदर्द जाता रहेगा।