राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में सुधार न होते देख मेडिकल बोर्ड ने उन्हें दिल्ली भेजने का फैसला किया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय से संबंधित कई बीमारियों से परेशान हैं। खराब तबीयत में सुधार न होने के कारण एम्स जाने की अनुमति दी गयी है।
लालू यादव आज दिल्ली एम्स पहुंचेंगे और वहां उनका इलाज होगा। लालू यादव को हवाई जहाज की जगह राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लाया जा रहा है ।
आपको बता दें कि इससे पहले उन्हें बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले कई दिनों से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किए जाने की खबरें आ रही थीं। पर बाद में उनकी हालत में सुधार ना होता देख रिम्स प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी सेहत की जांच की और इसकी रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट को भेजी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features