‘हाउसफुल 5’ के लिए भव्य गाना शूट करेगी टीम

‘हाउसफुल 5’ की टीम फिल्म के लिए एक भव्य गाने की शूटिंग करने वाली है। इस गाने के जरिए ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा।

अक्षय कुमार ने बीते साल 2023 में ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ की घोषणा कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। इसके बाद से ही प्रशंसक हाउसफुल 5 के साथ हंसी की रोलरकोस्टर सवारी के लिए तैयार हैं। वे लगातार फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर नई जानकारी आई है।

गाने पर काम कर रही टीम
‘हाउसफुल 5’ के निर्देशक तरुण मनसुखानी फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और अक्षय कुमार सहित पूरे कलाकारों को लेकर एक शानदार गाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर अंधेरी के चित्रकूट मैदान में तीन रातों में गाने की शूटिंग की।

फ्रेंचाइजी के लिए बनाया गया गाना
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने इस गाने को फ्रेंचाइजी के 14 साल के इतिहास का सम्मान करने के लिए बनाया है। इसका निर्माण बहुत बड़ा होगा, जिसमें भव्य पोशाकें, भव्य सेट और कोरियोग्राफी होगी, जो कलाकारों के जीवंत सौहार्द को प्रदर्शित करेगी। निर्माताओं ने 21-23 नवंबर को रात में शूटिंग का कार्यक्रम तय किया है। रेमो डिसूजा इस गाने को कोरियोग्राफ कर रहे हैं, जिसमें 100 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर शामिल हैं। आज कलाकारों के लिए रिहर्सल का पहला दिन है।

आखिरी शेड्यूल जारी
बताया गया कि तरुण का लक्ष्य एक विंटेज हाउसफुल वाइब तैयार करना है, जो कि अनोखा और रोमांचक हो। गामे में ऐसे दृश्य हैं, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। इस बीच, हाउसफुल 5 की टीम पिछले 40 दिनों से क्रूज शिप पर लगातार काम कर रही है। यूरोपियन शेड्यूल खत्म हो गया है और बाकी कलाकारों ने इस महीने की शुरुआत में मुंबई में आखिरी चरण की शुरुआत की है। वे फिलहाल एक विस्तृत गाने और क्लाइमेक्स के लिए एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।

फिल्म के कलाकार
टीम क्रिसमस से पहले इसे पूरा करने का इरादा बना चुकी है। टीम ने एक संगीत व्यवस्था तैयार की है और कम से कम एक दिन और शूट करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही अब अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे पुराने कलाकार हाउसफुल 5 में कुछ नए ट्विस्ट के साथ वापस आ रहे हैं। साथ ही जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान, कृति खरबंदा, नोरा फतेही और पूजा हेगड़े जैसे नए सदस्य भी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com