अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ के समीप शराब से लदा ट्रक खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बाजपुर से सरकारी देशी शराब लेकर अल्मोड़ा स्थित आबकारी गोदाम की ओर जा रहा ट्रक यूपी 06डी 9715 रामगाढ़ के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में करीब पचास मीटर खाई में जा गिरा।
खैरना चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने चालक जीवन गड़िया व हेल्पर रामनाथ तिवारी दोनों निवासी चीनी मिल, बाजपुर को खाई से निकाला। दोनों को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार दुर्घटना में कितनी शराब बर्बाद हुई है, उसका आकलन नहीं किया जा सका है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features