मनोरंजन जगत के जाने माने मशहूर सुपरस्टार और जरुरतमंद लोगों के मसीहा सोनू सूद अक्सर लोगों की सहायता करते दिखाई देते हैं। उनके घर के दरवाजे प्रत्येक जरूरतमंद के लिए खुले हुए हैं। हाल ही में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर अभिनेता के पास पहुंची। अभिनेता ने भी महिला की पूरी बात सुनी तथा फिर उनकी दिक्कत का समाधान निकाला।
वही सोनू सूद के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही रहते है। हाल ही में अभिनेता एक महिला की व्यक्तिगत जिंदगी में हो रही दिक्कतों को ठीक करने का प्रयास करते दिखाई दिए। दरअसल, एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर सोनू सूद के पास पहुंची थी। सोनू सूद ने केस को समझ कर महिला के पति को वीडियो कॉल किया तथा बोला कि आप मुझे गारंटी दीजिए कि आप बच्ची का ध्यान रखेंगे, आप मुझे गारंटी दीजिए एवं फिर मैं आपको बच्ची के साथ मिलूंगा।
View this post on Instagram
वही इस वीडियो पर प्रशंसक बहुत कमेंट कर रहे हैं। अभिनेता की इस दरियादिली की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। आए दिन सोनू सूद इसी प्रकार व्यक्तियों की सहायता करते दिखाई देते हैं। आए दिन उनके बेहतरीन वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। उनकी विशेषता ही यही है कि वो हमेशा आम नागरिकों से जुड़े रहते हैं तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करते रहते हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					