हावड़ा से सियालदह स्टेशन केवल 9 मिनट में, कोलकाता को मिलेगी बड़ी सौगात

प्रतिदिन 9.15 लाख से अधिक यात्री लाभांवित होंगे

कोलकाता मेट्रो प्रशासन का दावा है कि इन महत्वपूर्ण मेट्रो परियोजनाओं के चालू होने से महानगर व आसपास के उपनगरीय क्षेत्र के प्रतिदिन 9.15 लाख से अधिक यात्री लाभांवित होंगे। कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों में जाना बहुत आसान हो जाएगा।

पीएम शाम में कोलकाता से सटे दमदम के पास नवनिर्मित जेसोर रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से इन मेट्रो परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद पीएम जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा भी करेंगे।

बहुप्रतीक्षित ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना पूरी तरह चालू हो जाएगी

इन मेट्रो परियोजनाओं के चालू होने से कोलकाता एयरपोर्ट भी मेट्रो सेवा से जुड़ जाएगा। साथ ही कोलकाता के हृदय कहे जाने वाले एस्प्लेनेड से सियालदह के बीच मेट्रो सेवा चालू होने से देश के दो महत्वपूर्ण व व्यस्त रेलवे स्टेशन- हावड़ा व सियालदह मेट्रो सेवा से जुड़ जाएंगे। इसी के साथ गंगा नदी के नीचे से दौड़ने वाली भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो से जुड़ी हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर 5 को जोडऩे वाली बहुप्रतीक्षित 16.6 किमी लंबी ईस्ट वेस्ट मेट्रो परियोजना पूरी तरह चालू हो जाएगी।

हावड़ा से सियालदह मात्र नौ मिनट में जा सकेंगे लोग

अधिकारियों के अनुसार, ईस्ट वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड (धर्मतल्ला) से सियालदाह खंड के चालू हो जाने के बाद यात्री हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर-5 तक मात्र 30 मिनट में पहुंच सकेंगे। वर्तमान में यह दूरी सड़क मार्ग से तय करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है। वहीं, हावड़ा से सियालदह स्टेशन मात्र नौ मिनट में लोग मेट्रो से पहुंच सकेंगे।

कोलकाता की प्रगति को रफ्तार देंगे ये मेट्रो प्रोजेक्ट

अधिकारियों के अनुसार, ये मेट्रो परियोजनाएं महानगर में कनेक्टिविटी को सुगम बनाएंगी, जिससे कोलकाता व आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों से एक से दूसरे कोने में पहुंचने के यात्रा समय में भारी कमी आएगी। समय में कमी व आवागमन को आसान बनाने के साथ ये मेट्रो परियोजनाएं कोलकाता व राज्य की प्रगति को शानदार रफ्तार देंगी।

चार माह के भीतर तीसरी बार बंगाल आ रहे हैं पीएम

मालूम हो कि जैसे-जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा बंगाल पर अधिक ध्यान दे रही है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चार माह के भीतर पीएम मोदी तीसरी बार बंगाल आ रहे हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री इससे पहले 29 मई को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार और 18 जुलाई को दक्षिण बंगाल के दुर्गापुर में जनासभा और कई हजार करोड़ रुपये की परियोजाओं का उद्गाटन और शिलान्यास कर चुके हैं।

‘टीएमसी के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ रहा’

इधर, दौरे से एक पहले पीएम ने गुरुवार शाम एक्स पर पोस्ट में कहा कि कोलकाता के लोगों के बीच आना हमेशा सुखद होता है, एक ऐसा शहर जिसके विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। मेट्रो परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कोलकाता में शुक्रवार के कार्यक्रम मुख्य रूप से कनेक्टिविटी पर केंद्रित हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com