हिजबुल्लाह के नए चीफ Naim Qassem को इजरायल की चेतावनी

इजरायल के खिलाफ युद्ध के बीच हिजबुल्लाह ने मंगलवार को नईम कासिम को संगठन का नया चीफ नियुक्त किया। शूरा काउंसिल की सहमति के बाद नईम को संगठन का अगला मुखिया बनाया गया। हसन नसरल्लाह के सहायक रहे नईम कासिम हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक रहे हैं।

नईम कासिम की नियुक्ति पर इजरायल की ओर से प्रतिक्रिया आई है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट का कहना है कि हिज्बुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम टेंपरेरी (अस्थाई) चीफ हैं।

इजरायल ने कासिम को बताया टेंपरेरी चीफ

गैलेंट का कहना है कि कासिम की नियुक्ति अस्थाई तौर पर हुई है और वह ज्यादा देर तक इस पद पर नहीं रह पाएंगे। गैलंट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि टेंपरेरी नियुक्ति। काउंटडाउन शुरू हो गया है।

इजरायल ने आगे कहा कि नईम कासिम का कार्यकाल हिजबुल्लाह के इतिहास में अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल साबित होगा। इजरायल ने जोर दिया है कि हिजबुल्लाह को खत्म करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

कई बार कासिम को निशाना बना चुका है इजरायल

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कासिम ने नसरल्लाह के डिप्टी के रूप में काम किया था। वहीं, इजरायल ने कई बार कासिम को निशाना बनाया है, लेकिन वो अब तक बचा हुआ है।

हिजबुल्लाह का अंत, इजरायल का लक्ष्य

दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। 27 सितंबर को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हसन नसरल्लाह को मार गिराया था।

नसरल्लाह की नीतियों पर काम करेगा कासिम

कासिम कई दशकों से हसन नसरल्लाह के साथ मिलकर हिजबुल्लाह में काम कर रहा था। वो नसरल्लाह का सहायक था। उसकी मौत के बाद से वह संगठन के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा था।भले ही नईम कासिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ नियुक्त किया गया है, लेकिन संगठन ने संकल्प लिया है कि जब तक इजरायल के खिलाफ जीत हासिल नहीं हो जाती तब तक हिजबुल्लाह नसरल्लाह की नीतियों पर चलता रहेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com