जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आय़ोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (HPAS) के अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा 4 अप्रैल को जारी अधिसूचना (सं.7/4-2024) के अनुसार इस साल परीक्षा (HPPSC HPAS 2024) का आयोजन कुल 26 पदों के लिए किया जाएगा। इन पदों में HPAS, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, तहसीलदार, जिला पंचायत अधिकारी, आदि शामिल हैं।
HPPSC HPAS 2024: 2 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
जो उम्मीदवार HPPSC की HPAS परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hppsc.hp.gov.in पर 2 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले एकबारगी पंजीकरण (OTR) करना होगा, जिसके बाद वे इस परीक्षा (HPPSC HPAS 2024) के लिए अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन 2 मई तक सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क भरना होगा।
HPPSC HPAS 2024: आवेदन से पहले जानें योग्यता
HPPSC द्वारा जारी HPAS परीक्षा 2024 अधिसूचना के अनुसार आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान (HEIs) से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना (HPPSC HPAS Notification 2024) देखें।