- चोरी की तीन बाइक व चार तमंचे बरामद
लखनऊ: हुसैनगंज पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की तीन बाइक व चार असलहे बरामद किये हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गये वाहन चोर रुपये कमाने के लिए स्नेचिंग भी करते थे पर आरोपियों ने एक भी घटना करने की बात नहीं कबूली है। हुसैनगंज कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक सवार चार संदिग्ध युवकों को योजना भवन के गेट नम्बर 2 के पास रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक वहां से भागने लगे। पुलिस ने किसी तरह घेराबंदी करते हुए चार युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने जब उनसे बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सभी के पास से एक-एक कट्टïे मिले। पूछताछ की गयी तो चारों युवकों ने बताया कि उक्त तीनों बाइक चोरी की हैं। आरोपियों ने अपना नाम तालकटोरा निवासी सोनू, गौरव, पारा निवासी संजू और ठाकुरगंज निवासी नूर मोहम्मद बताया। आरोपियों ने चोरी की गयी बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस अब बाइक के इंजन व चेचिस नम्बर की मदद से उनके मालिकों के बारे में पता लगा रही है। अपराध करने के बाद फौरन बदल लेते थे शर्ट हुसैनगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपी बेहद शातिर हैं। यह लोग अपने साथ शर्ट लेकर चलते थे। वाहन चोरी व स्नेचिंग करने के बाद आरोपी फौरन अपनी शर्ट बदल लिया करते थे ताकि पीडि़त या फिर पुलिस इनको कपड़े के आधार पर पहचान न सके। पुलिस का दावा है कि आरोपी चेन व पर्स स्नेचिंग भी करते थे। फिलहाल बदमाशों ने लूट की किसी भी वारदात को अंजाम देने की बात नहीं कबूली है।