दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में अंकित सक्सेना की उठावनी रस्म में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में अंकित के रिश्तेदार और स्थानीय लोग पहुंचे। एक लड़की से प्रेम के चलते अंकित की हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
लेकिन इस शोकसभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो मीडिया की सुर्खियां बन गया। दरअसल सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक वीडियो डाला जिसमें केजरीवाल मुआवजे की बात सुनकर शोकसभा से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो में दिख रहा है कि अंकित सक्सेना की शोकसभा चल रही है जहां केजरीवाल भी अपने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंचे हैं। वीडियो शुरू होता है तो केजरीवाल कहते हैं कि मैं नहीं चाहता कि यहां राशि को लेकर कोई वाद-विवाद हो।
इसके बाद केजरीवाल के सामने बैठा एक शख्स सीएम से माइक लेता है और पूछता है कि जीवन-यापन कैसे होगा, बस उसके लिए और कुछ नहीं है उसके अलावा।
वह शख्स अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाता है और केजरीवाल वहां से उठ खड़े होते हैं और निकल जाते हैं। जाते वक्त पीछे से उन्हें कोई केजरीवाल जी कहकर आवाज भी लगाता है लेकिन वह नहीं रुकते।
इस वीडियो को डालकर कपिल मिश्रा ने सवाल पूछे हैं:
सीन 1- केजरीवाल जी अंकित सक्सेना के परिवार से
सीन2- केजरीवाल जी एमएम खान जी और तनजीम अहमद के परिवार से
ये फर्क क्यों?
इसे देखने के बाद आज रात सो नहीं पाएंगे।
ये इस देश में मजहब की राजनीति का सबसे गंदा चेहरा हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features