अंगोला के उत्तरी शहर उईगे में एक फ़ुटब़ल स्टेडियम में मची भगदड़ में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए विराट कोहली ने दिए ये 3 मंत्र
अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में दाख़िल होने में नाकाम रहे दर्शकों ने गेट लांघने की कोशिश की जिससे भगदड़ मच गई.
एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जो लोग गिर गए, भगदड़ में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक स्टेडियम में दाख़िल होने की कोशिश कर रही भीड़ के अंदर जाने से 8 हज़ार क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह भर जाता.
यहाँ जानें भारतीय क्रिकेट खिलाडियों को कितनी सैलरी मिलती है?
स्थानीय अस्पताल के निदेशक अर्नेस्टो लुई ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, “कुछ लोगों को लोगों के ऊपर से चढ़कर चलना पड़ा. 76 लोग घायल हुए जिनमें से 17 की मौत हो गई है.”
अधिकारियों के मुताबिक पांच घायलों की हालत नाज़ुक है.
सांता रीटा डे कासिया टीम को पहले लीग मैच में लिबोलो का सामना करना था.