केवल 2.70 लाख जनसंख्या वाला देश न्यू कैलडोनिया भारत में इस साल के आखिर में होने वाले फीफा अंडर -17 विश्व कप में भाग लेने वाला सबसे छोटा देश होगा। लेकिन उसके कोच डोमिनिक वाकाली चाहते हैं कि उनकी टीम केवल संख्या बढ़ाने के लिये ही भारत नहीं जाए और यहां अपनी छाप छोड़े।
यह भी पढ़े- पुलिसवाले ने सरेआम बुजुर्ग रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरलवाकाली ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य अपने देश और अपनी फुटबॉल का शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधित्व करना है। हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाना है। हम अक्तूबर में केवल दर्शक बनकर नहीं रहना चाहते हैं। हम प्रतिस्पर्धी बनना चाहते हैं। ’’
यह भी पढ़े- बड़ा खुलासा : मर चुका है दाऊद इब्राहिम, मोदी और ट्रंप के डर से ये बात छिपा रहा है पाकिस्तान !
जमैका (1998), कुवैत (1982), स्लोवेनिया (2002) और त्रिनिदाद एवं टौबेगो (2006) छोटे देश रहे हैं जो विश्व कप में खेल चुके हैं। हाल में माइकल क्लैर्क की जगह पद संभालने वाले वाकाली ने कहा, ‘‘हमारी तैयारियां हाल में शुरू हुई हैं। इस महीने दो सप्ताह तक पहला शिविर लगाया गया। हम अपने खेल में लगातार सुधार करना चाहते हैं। ’’