लगातार धूल-मिट्टी के सम्पर्क में रहने और आयली स्किन के कारण आपके चेहरे की स्किन के सभी पोर्स ओपन हो जाते है जिसके कारण चेहरे की पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है, स्किन के पोर्स खुलने के कारण स्किन पर पिम्पल्स, ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स की समस्या हो जाती है, अगर स्किन की इन समस्याओ का इलाज सही समय पर ना किया जाये तो इससे आपकी खूबसूरती पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए आज हम आपको घर पर ही एक ऐसे पील मास्क को बनाना के तरीके के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी स्किन के ओपन पोर्स को बंद कर सकते हैं. आइए जानते है कैसे बनाये पील मास्कइन खास फेस पैक के जरिये, सर्दियों के मौसम में करें चेहरे की देखभाल
अगर आपकी स्किन के पोर्स खुले हुए है तो इन्हे बंद करने के लिए 1 अंडे को लेकर फोड़ ले और इसके सफ़ेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल ले, अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाये. अब एक ब्रश की सहायता से इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसके ऊपर एक टिशू पेपर को रखकर अच्छे से दबा दे, 15-20 मिनट के बाद टिशू पेपर को अपने चेहरे से खिंच कर हटा दे, ऐसा करने से आपके चेहरे के पोर्स अंदर से साफ हो जाएंगे.