अमेरिका, इटली और रुस के तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में करीब- करीब पांच महीने गुजारने के बाद गुरुवार को कजाखस्तान में उतरे. रुसी अंतरिक्ष एजेंसी ने इस संबंध में एक फुटेज जारी किया है.
Discovery: 8 ग्रहों वाला एक और सोलर सिस्टम NASA ने ढूंढ निकाला!
अमेरिका के रेंडी ब्रेस्निक, इटली के पाओलो नेस्पोली और रुस के सेर्गेय रयाजनस्की सोयुज एम एस- 05 अंतरिक्ष यान से स्थानीय समायनुसार दिन में दो बजकर 37 मिनट पर उतरे.
नासा ने पहले एक बयान में कहा था कि अंतरिक्ष में 139 दिनों तक इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने ‘अंतरिक्ष यान में मौजूद प्रयोगशाला में जीवविज्ञान, जैवप्रौद्योगिकी, भौतिक विज्ञान, भूविज्ञान आदि के सैंकड़ों प्रयोग किए.
ब्रेस्निक ने स्टेशन में जरूरी आपूर्ति के लिए कई बार अंतरिक्ष में चहलकदमी की. इन तीनों ने अंतरिक्ष स्टेशन से पोप फ्रांसिस से वीडियो चैट भी किया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features