अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी की रफ्तार ने उनके फैंस को किया निराश..
February 27, 2023
शाह रुख खान की फिल्म पठान की बेतहाशा कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी के खराब प्रदर्शन से फिल्म इंडस्ट्री शॉक में है। कहीं ऐसा तो नहीं कि 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 2022 की पुनरावृत्ति होने जा रही है?
जिस तरह पिछले साल कुछ चुनिंदा फिल्मों को सफलता मिली और बाकी ढेर रहीं, कुछ वैसा ही पैटर्न इस बार भी बनते दिख रहा है। खासकर, सितारों से सजी फिल्मों की असफलता निर्माताओं के लिए चिंता का विषय है।
24 फरवरी को रिलीज हुई सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है, जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ 2019 में गुड न्यूज जैसी सुपर हिट फिल्म दी थी। सेल्फी में इमरान हाशमी ने पैरेलल लीड रोल निभाया है। डायना पेंटी और नुसरत भरूचा ने फीमेल लीड रोल्स निभाये।
बलबॉटम से भी खराब प्रदर्शन?
जोरदार प्रमोशंस के बीच रिलीज हुई सेल्फी ने लगभग ढाई करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया। इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि 2021 में पैनडेमिक की अनिश्चितताओं के बीच रिलीज हुई अक्षय की बेलबॉटम ने भी लगभग 2.75 करोड़ की ओपनिंग ले ली। अभी तो हालात पूरी तरह सामान्य हैं और दर्शक भी सिनेमाघरों में जाने के लिए तैयार हैं।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, सेल्फी ने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 10 करोड़ का कारोबार किया है। अंतिम रिपोर्ट में यह आंकड़ा बदल सकता है। सेल्फी की यह दशा इसलिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि यह ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब पठान का असर काफी घट चुका है। शहजादा के भी अंडर परफॉर्म करने के कारण सेल्फी के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं थी।
10 सालों में अक्षय कुमार ने दीं 8 फ्लॉप, 4 सुपर हिट
अगर अक्षय कुमार पिछले 10 सालों में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की बात करें तो उनकी 28 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें अक्षय ने लीड रोल निभाये। बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के अनुसार, इन फिल्मों में से 4 सुपर हिट, 6 हिट, 5 सेमी हिट, 5 औसत और 8 फ्लॉप घोषित की गयीं।
अंतिम आंकड़ों में भी अगर सेल्फी का ओपनिंग वीकेंड 10 करोड़ के आसपास रहता है तो यह पिछले 10 सालों में अक्षय का सबसे कम ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन होगा। उनके टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की बात करें तो लिस्ट इस प्रकार है-
मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (2019) (4 Days Opening Weekend)
2.0- 97.25 करोड़ (2018) (4 Days Opening Weekend)
केसरी- 78 करोड़ (2019) (4 Days Opening Weekend)
सूर्यवंशी- 77 करोड़ (2021)
गोल्ड- 70 करोड़ (2018)
गुड न्यूज- 65.99 करोड़ (2019)
राम सेतु- 55.48 करोड़ (2022)
सिंह इज ब्लिंग- 54.44 करोड़ (2015)
हाउसफुल 3- 53.31 करोड़ (2016)
ब्रदर्स- 52.08 करोड़ (2015)
सेल्फी के सामने कोई चुनौती नहीं
सेल्फी के सामने पहले हफ्ते में पठान और शहजादा के अलावा कोई चुनौती नहीं है। दूसरे हफ्ते में भी सेल्फी का रास्ता बिल्कुल खाली रहेगा, क्योंकि 3 मार्च को कोई नयी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अब सीधे आठ मार्च को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में आएगी। बहुत कम फिल्मों को ऐ