दुनिया भर में अक्षय कुमार अपने शनदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं । पिछले कुछ वर्षों में उन्होने देश भक्ति से प्रभावित कुछ फिल्में भी की हैं जिसके लिए जनता ने उन्हे काफी ज़्यादा सराहा । बेबी और रुस्तम जैसी शानदार फिल्मे बना चुके अक्षय कुमार को आज सोशल मीडिया पर देशभक्त अपना हीरो मानते हैं ।

अब अक्षय कुमार ने देशभक्ति का एक और उधारण दिया है । जहां एक ओर कुछ बॉलीवुड के सितारे पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे हैं वहीं अक्षय ने एक शानदार विडियो शेयर कर एक मिसाल कायम की है । देखें विडियो :
Had my heart in my mouth literally!Salute to constable Pawan Tayde of Lonavala police station for his presence of mind and swift action
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features

