बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार जल्द ही अपनी नयी फिल्म के साथ आने वाले हैं। वैसे वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता भी अक्सर अपनी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी देते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है जो इस समय तेजी से वायरल हो रही है। आप देख सकते हैं इस सेल्फी में अभिनेता के साथ एक्टर इमरान हाशमी भी हैं और इस पोस्ट के साथ अक्षय ने अपनी नई फिल्म ‘सेल्फी’ की जानकारी भी दी है। अब इस समय उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है और खिलाड़ी कुमार का ये पोस्ट लोगों के बीच चर्चा में बन गया है।
आप देख सकते हैं अक्षय ने एक के बाद एक तीन पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की हैं। इनमे एक में एक्टर खुद ही सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सेल्फी के साथ नए दिन की शुरुआत। क्यों नहीं।’ वहीं दूसरी तस्वीर में खिलाड़ी कुमार एक्टर इमरान के साथ बुलेट पर बैठेकर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन डाला है, ‘मुझे एक अच्छा सेल्फी पार्टनर मिल गया। अरे @karanjohar हमने इस सेल्फी गेम को खत्म कर दिया है या क्या?’
वहीं इन दो पोस्ट के बाद एक्टर (Akshay Kumar) ने फिल्म की एक छोटी-सी क्लिप शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘पेश है #सेल्फ़ी, एक ऐसा सफ़र जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी इमोशन्स की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग!’ अब इस समय अक्षय के ये सभी पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गए हैं और लोग दोनों को पहली बार एक साथ फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features