जाने माने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अवार्ड मिलने के बाद उन्हें घर में ताने मिलने बंद हुए. अक्षय कुमार ने आज यहां इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘मुझे जब तक राष्ट्रीय अवार्ड नहीं मिला तो मुझे घर में पत्नि (ट्विंकल खन्ना) ताने देती थी कि मेरे माता-पिता (पेरेटंस) को इतने अवार्ड मिले आपको तो एक भी अवार्ड नहीं मिला. लेकिन जब मुझे राष्ट्रीय अवार्ड मिल गया तो घर के ताने कम हो गये. राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर सबसे अधिक खुश मेरी बीबी हुई.
अक्षय कुमार को फिल्म रूस्तम के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार श्रेणी में राष्ट्रीय अवार्ड मिला था.’ उन्होंने कहा, ‘टायलेट एक प्रेम कहानी को लेकर लेखक साढ़े चार साल से फिल्म नगरी में घूम रही थी, लेकिन किसी ने भी हाथ नहीं लगाया, लेकिन मैंने कहानी देखी और मैंने फिल्म बनाने का निर्णय किया.’
ये भी पढ़े: अभी-अभी आयी ये बड़ी खबर उत्तर प्रदेश में होगी इस बड़े नेता की विदाई, उनकी जगह हो सकते
अक्षय कुमार ने गुलाबी नगरी जयपुर की तारीफ करते हुए कहा, ‘मेरा जयपुर से पुराना जुडाव रहा है, मैंने जयपुर में काफी फिल्मों की शूटिंग की है जिनकी शूटिंग जयपुर में हुई सभी फिल्में हिट रही. इसलिए रिश्ता तो अपने आप बन जाता है. जयपुर बहुत सुंदर है, काश बम्बई भी ऐसा बन जाये.
ये भी पढ़े: #GST: मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, इन चीजों पर घटाये टैक्स
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘डाक्यूमेंटी फिल्मों को कम लोग देखते है जबकि इन फिल्मों में काफी सन्देश होते है. मैं फिल्मों में पैसा कमाने आया था और काफी पैसा कमा भी लिया है.’