इनदिनों रजनीकांत संग अपनी आने वाली फिल्म 2.0 में को लेकर छाए अक्षय कुमार एक और वजह से मीडिया में पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में को-जज बनी मल्लिका दुआ संग चल रहा उनका विवाद बढ़ता ही जा रहा है. यहां तक कि इस विवाद में अक्षय की 5 साल की बेटी नितारा को लेकर भी बयानबाजी की गई है. लेकिन इस मामले अब तक चुप ट्विंकल पति अक्षय कुमार के बचाव में उतरी हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है.अभी-अभी: हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे साथ ऐसा अजीब व्यवहार करते थे राजेश खन्ना
ट्विंकल ने अक्षय द्वारा मल्लिका दुआ को लेकर मजाक में किए गए कमेंट ‘मैं तुम्हारी बजाता हूं’ पर छिड़े विवाद को लेकर ट्विटर पर पोस्ट लिखा है. ट्विंकल ने लिखा है, मैं ‘द लाफ्टर चैलेंज शो’ में हुए विवाद के बारे में बात करना चाहूंगी, इस शो में एक घंटी है, जिसे जज कंटेस्टेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए बजाते हैं. ऐसे में जब मिस दुआ घंटी बजाने वाली थीं, तब मिस्टर कुमार ने कहा- ‘मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं.’ यह एक डायलॉग को मजाकिय अंदाज में कहने का तरीका था जिसे कि एक आदमी और औरत दोनों ही उपयोग करते हैं. उदाहरण के रूप में, ‘मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई. ऐसे वाक्य लगातार इस्तेमाल होते हैं. रेड एफएम की टैगलाइन ‘बजाते रहो’ है. और ये सब सेक्सिस्ट के मायने के बिना है.’
ट्विंकल ने आगे लिखा, ‘मिस दुआ के पिता विनोद दुआ ने एक पोस्ट लिखी, ‘मैं इस बेवकूफ अक्षय कुमार को सबक सीखाऊंगा.’ तो क्या उनके इस स्टेटमेंट को भी इसी तरह के संदर्भ में लिया जाए? शब्द, खास कर मजाक को मजाक के अंदाज में ही लेना चाहिए. मैं कॉमेडी में आजादी के पक्ष में हमेशा खड़ी हुई हैं, जैसे कि मैं AIB roast शोज का समर्थन करती आई हूं. और आज भी मैं अपनी इस बात पर टिकी हूं. इसलिए मुझे इस विवाद में टैग करना बंद करें.’
क्या था विवाद
दसअसल ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में पीएम मोदी की नकल करने वाले कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से अक्षय कुमार और बाकी जज भी काफी खुश हुए. शो के नियमों के मुताबिक इस प्रतियोगी की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही मल्लिका दुआ गोल्डन बेल बजाने लगी, तभी अक्षय बोले, ‘मल्लिका जी आप बेल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं.’
मल्लिका ने अक्षय के इस बयान वाला वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूछा था कि क्या किसी को ये इंटरटेनिंग लगा?
विवाद में अक्षय की बेटी नितारा का नाम इस तरह से इस्तेमाल
मल्लिका दुआ ने अक्षय के बयान को लेकर लिखे गए ब्लॉग में अक्षय की बेटी नितारा का नाम भी घसीटा था. उनका ये ब्लॉग पोस्ट द क्विंट ने पब्लिश किया था. उन्होंने लिखा था- पिछले 24 घंटों से अक्षय कुमार के फैंस सोशल मीडिया पर मुझे भला-बुरा कह रहे हैं. देखने से लग रहा है कि ये अक्षय के फैंस तो नहीं, लेकिन उस तरह के लोग हैं, जो महिलाओं से भद्दी बातें करते हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘इतना मजाक तो चलता है.’ मल्लिका ने ब्लाग में पूछा, ‘क्या उनका यह स्टेटमेंट किसी को अनकंफर्टेबल करने के लिए उपयुक्त था. अगर कोई उनकी बेटी को कहता कि नितारा जी, आप बेल बजाइए मैं आपको बजाता हूं कहता तो उन्हें बुरा नहीं लगता.’
फिलहाल ट्विंकल ने पति के बचाव में अपना पक्ष तो रख दिया है लेकिन इस मामले में अभी तक अक्षय कुमार ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है.